How To Create Whatsapp Channel Step By Step In Hindi: बनायें अपना वाट्सएप चैनल और करें अच्छी कमाई देखें पूरी जानकारी

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि How To Create Whatsapp Channel? अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, मौजूदा समय में व्हाट्सएप का मालिकाना हक Meta के पास है, और हाल ही में Meta ने WhatsApp Channel के नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है।

‘WhatsApp Channel’ फीचर के लॉन्च होने के कुछ समय में ही बड़े-बड़े नेता, अभिनेताओं और खिलाड़ियों ने अपना WhatsApp Channel बना लिया है, ऐसे में अगर आप भी अपना WhatsApp Channel बनाना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।

How To Create Whatsapp Channel Step By Step In Hindi
How To Create Whatsapp Channel Step By Step In Hindi

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको WhatsApp Channel Kya Hai? WhatsApp Channel Kaise Banaye? WhatsApp Channel Ke Kya Fayde Hain?  आदि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल अवश्य पसंद आएगा। आप इस आर्टिकल को अंत तक अवश्य करें

WhatsApp Channel क्या है?

व्हाट्सएप चैनल एक ऐसा फीचर है जो यूजर्स को एक ही समय में अपने फॉलोअर्स के साथ संपर्क करने की सुविधा प्रदान करता है, आसान भाषा में कहें तो WhatsApp Channel ठीक फेसबुक पेज की तरह ही कार्य करता है जहां पर यूजर अपने सभी फॉलोअर्स के साथ एक ही समय में कोई अपडेट शेयर कर सकते हैं।

व्हाट्सएप चैनल की सबसे खास बात यह है कि अगर आप किसी व्यक्ति के WhatsApp Channel को फॉलो करते हैं तो आपका नंबर वह व्यक्ति नहीं देख पाएगा जिसको अपने फॉलो किया है, और न ही उसके अन्य Followers आपके नंबर को देख पाएंगे, कहने का तात्पर्य है कि WhatsApp Channel के फीचर को लॉन्च करते समय Privacy का पूरा ध्यान रखा गया है।

Whatsapp Community Group Kaise Banaye: क्या है व्हाट्सएप का नया कम्युनिटी अपडेट इस प्रकार से समझिए और इसका फायदा उठाईए

How To Create Whatsapp Channel (WhatsApp Channel कैसे बनाएं?)

WhatsApp Channel बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

WhatsApp Channel बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है कि आपका WhatsApp Account हो, और अगर आप एक WhatsApp User हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर WhatsApp Update करना होगा।

Step 2

व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद आपको ‘WhatsApp Open‘ कर लेना है जिसके बाद आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखाई देगा।

WhatsApp Channel

Step 3

अब आपको Updates के सेक्शन में चले जाना है जहां आपको Channels लिखा हुआ मिलेगा, यहां पर आपको Find Channel और ‘+’ का विकल्प दिखाई देगा।

Find Channels पर क्लिक करके आप किसी बड़े नेता, अभिनेता, खिलाड़ी आदि को फॉलो कर सकते हैं लेकिन हमारा मकसद एक WhatsApp Channel बनाना है, ऐसे में आपको ‘+’ के ऑप्शन पर क्लिक करके ‘Create channel’ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Channel

Step 4

अब आपके सामने एक पॉप अप प्रदर्शित होगा जिसमें WhatsApp Channel से सम्बन्धित Terms & Conditions देखने को मिलेंगी, आपको इन्हें पढ़कर ‘Continue‘ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Channel

Step 5

अब आपको WhatsApp Channel Name के साथ-साथ Channel Description दर्ज करनी होगी, Description का काम होता है कि नए यूजर्स को बताया जा सके कि यह चैनल किस श्रेणी में कार्य करता है।

WhatsApp Channel

यहां पर आप साथ ही में Whatsapp Channel के लिए उचित Photo भी लगा सकते हैं, यह सब दर्ज करने के बाद आपको ‘Create channel‘ पर क्लिक कर देना है।

Step 6

अब आपका WhatsApp Channel बनकर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, अगर आप अपने WhatsApp Channel के बारे में ज्यादा से ज्यादा लोगों को बताना चाहते हैं तो आप अपने WhatsApp Channel Link को अपने दोस्तों, अन्य सोशल मीडिया एप्स पर शेयर भी कर सकते हैं।

WhatsApp Channel के लाभ

  • WhatsApp Channel बनाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही है कि आप एक समय में लाखों लोग तक अपना संपर्क बना सकते हैं।
  • आप अपने दोस्तों या फॉलोअर्स को चुटकियों में कोई भी जानकारी शेयर कर सकते हैं।
  • अगर आपका कोई बिजनेस है तो आप WhatsApp Channel के जरिए अपने बिजनेस को प्रमोट भी कर सकते हैं।
  • WhatsApp Channel बना कर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं यही कारण है कि लोगों को यह फीचर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रहा है।

Conclusion

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे, और आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Join Telegram Channel Click Here
Home Page Click Here

FAQs: How To Create Whatsapp Channel Step By Step In Hindi

क्या व्हाट्सएप चैनल बनाना आसान है?

जी हां, अगर आप व्हाट्सएप चैनल बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा ऊपर बताई गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं जो कि बहुत ही आसान है।

व्हाट्सएप चैनल बनाने का क्या फायदा है?

व्हाट्सएप चैनल बनाने का सबसे प्रमुख फायदा तो यही है कि आप एक साथ कई लोगों को अपना संदेश भेज सकते हैं, अपने बिजनेस का प्रमोशन कर सकते हैं, अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आदि।

व्हाट्सएप चैनल कौन बना सकता है?

चूंकि व्हाट्सएप चैनल एक नया फीचर है ऐसे में फिलहाल के लिए इस फीचर को बड़े बड़े नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, या कोई बड़ी कंपनी को ही उपलब्ध करवाया गया है, लेकिन आने वाले समय में इसे हर व्हाट्सएप यूजर तक पहुंचा दिया जाएगा।

Leave a Comment