WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen Step By Step: वाट्सएप पेमेंट Option क्या है, इसका कैसे उपयोग करें यहां देखें स्टेप बाई स्टेप जानकारी

आज के इस आर्टिकल के जरिए हम जानेंगे कि WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen? अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर हैं तो आप WhatsApp का इस्तेमाल तो करते ही होंगे, यह एक बहुत ही लोकप्रिय मैसेजिंग एप है जिसका इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर व्यक्ति करता है।

कुछ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ चैट, वीडियो चैट, वॉइस कॉल करने आदि के लिए करते हैं, तो कुछ लोग WhatsApp Payment Option की सुविधा का लाभ उठाने के लिए करते हैं, जी हां दोस्तों, WhatsApp Payment के जरिए आप कहीं भी कभी भी Payment कर सकते हैं।

आपको बता दें कि WhatsApp Payment Option को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है और धीरे-धीरे लोग इस फीचर को प्रयोग करना सीख रहे हैं, अगर आप भी WhatsApp Payment Option के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको इस आर्टिकल को आखिर तक ध्यान से पढ़ना होगा।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen
WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

क्योंकि यहां पर हम आपको WhatsApp Payment Option Kya hai? WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen WhatsApp Payment Option Ke Fayde आदि के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे, उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आएगा।

WhatsApp Payment क्या है?

WhatsApp Payment एक ऑनलाइन पेमेंट सर्विस है जिसका इस्तेमाल करके आप एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेज सकते हैं, यह WhatsApp Payment UPI के जरिए होती है, UPI का मतलब Unified Payments Interface होता है, आज के समय में करोड़ों लोग WhatsApp Payment के जरिए Online Money Transactions करते हैं।

हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें फिलहाल के लिए WhatsApp Payment की सुविधा सिर्फ भारत में ही प्रदान की जा रही है, NPCI (National Payments Corporation of India) के द्वारा WhatsApp को नवंबर 2020 में Online Payment Service की अनुमति मिलने के बाद से अब तक WhatsApp Payment Option लोगों के बीच बहुत ही अधिक लोकप्रिय हो गया है।

अगर आप Online Transaction करते रहते हैं तो इसके लिए आपको मार्केट में बहुत सारे Online Transaction Apps देखने को मिल जाते हैं जैसे कि Google Pay, PhonePe, Paytm, Bhim App आदि, यह सभी एप्स UPI सिस्टम पर कार्य करती हैं, इन्हीं एप्स की तरह लोगों के द्वारा पैसों के Online लेन-देन के लिए WhatsApp Payment का उपयोग बहुत ही अधिक मात्रा में किया जा रहा है।

Whatsapp Payment Option कैसे प्रयोग करें?

अगर आप Whatsapp Payment Option का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो जाहिर सी बात है कि आपको अपने WhatsApp App को Update करना होगा, उसके बाद आपको एक खास प्रक्रिया को फॉलो करना पड़ता है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको ‘WhatsApp Open‘ करके उस Chat को Open कर लेना है जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं।

Step 2

अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको दिखाई दे रहे ‘‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 3

उसके बाद अगर आपका बैंक अकाउंट WhatsApp Payment से जुड़ा हुआ नहीं होगा तो आपको इसे जोड़ना होगा जिसके लिए आपको ‘Get Started‘ पर क्लिक कर देना है।

Step 4

उसके बाद आपके सामने WhatsApp Payment Option से संबंधित Terms & Conditions प्रदर्शित होंगी जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर ‘Accept and continue‘ पर क्लिक कर देना है।

Step 5

उसके बाद आपको अपने बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करके अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना जिस पर वेरिफिकेशन के लिए OTP आएगा, आपको वह ओटीपी दर्ज करके UPI PIN Set करना होगा।

Step 6

जब आप यह सारी जानकारी दर्ज कर देंगे तो आप पूरी तरह से तैयार हैं अपने दोस्त को पैसे भेजने के लिए, अब आप अपने दोस्त के पास जितनी रकम भेजना चाहते हैं उतनी रकम दर्ज करके Next पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 7

अब आपको Send Payment पर क्लिक करके UPI PIN दर्ज कर देना है, उसके तुरंत बाद आपके दोस्त के पास पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं।

WhatsApp Payment Set Up कैसे करें?

अगर आप WhatsApp Payment Option का प्रयोग करके ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको WhatsApp App को Update करना होगा और उसके बाद आपको WhatsApp Payment Set Up करना भी आना चाहिए।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp Payment Option Set Up करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

Step 1

सबसे पहले आपको ‘WhatsApp Open‘ कर लेना है, उसके बाद आपको ऊपर दाईं तरफ दिखाई दे रहे Three Dots पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 2

उसके बाद आपके सामने बहुत सारे विकल्प आ जाएंगे लेकिन आपको ‘Payments‘ के विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 3

अब आपके सामने एक नया पेज प्रदर्शित हो जाएगा जहां आपको ‘Add payment methods‘ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 4

आपके सामने एक इंटरफेस आएगा जिसमें बताया जाएगा कि आप यह प्रक्रिया आप पैसों के लेन देन के लिए कर रहे हैं, इसलिए आपको ‘Continue‘ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 5

अब स्क्रीन पर आपके सामने WhatsApp Payment से संबंधित Terms & Conditions प्रदर्शित होंगी जिन्हें आपको ध्यान से पढ़कर ‘Accept and Continue‘ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 6

उसके बाद आपको उस Bank को सेलेक्ट करना होगा जिसमें आपका बैंक अकाउंट है, बैंक सेलेक्ट करने के बाद आपके बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है ताकि वेरिफिकेशन की जा सके, इसके लिए आपको ‘Verify‘ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 7

उसके बाद व्हाट्सएप आपके बैंक खाते पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर आपके नंबर को ऑटोमैटिक वेरिफाई कर लेगा और आपके मोबाइल नंबर पर रजिस्टर्ड सभी बैंक खातों की सूची प्रदर्शित हो जाएगी लेकिन आपको अपने मुख्य अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना है।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 8

अब आपको WhatsApp Payment Option Set Up के लिए अपने Debit Card के अंतिम 6 अंक और Expiry Date को दर्ज करना होगा।

WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen

Step 9

अपने Debit Card की जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Set UPI Pin का विकल्प देखने को मिलेगा जहां आपको 6 अंकों का UPI Pin Set कर लेना है, हालांकि इसके लिए आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, आपको वह ओटीपी दर्ज कर देना है और वेरिफिकेशन के लिए UPI PIN को फिर से एंटर कर देना है, उसके बाद आपका UPI PIN Set हो जाएगा जिसकी जानकारी आपको स्क्रीन पर देखने को मिल जाएगी।

Step 10

अब आपका WhatsApp Payment Option काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

WhatsApp Payment Option के फायदे

  • WhatsApp Payment Option इस्तेमाल करने का सबसे प्रमुख फायदा तो यही है कि आप जरूरत पड़ने पर अपने किसी दोस्त या परिवार के सदस्य को तुरंत पैसे भेज सकते हैं और पैसे मंगा भी सकते हैं।
  • मार्केट में मौजूद आपको बहुत सारे Online Transaction Apps देखने को मिल जाते हैं जिनमें यूजर्स को तकनीकी खराबी का सामना बहुत ही अधिक मात्रा में करना पड़ता है लेकिन WhatsApp Payment में ऐसा कुछ भी नहीं होता है।
  • सरल यूजर इंटरफेस के कारण WhatsApp Payment को करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं।

Conclusion:-

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ‘WhatsApp Payment Option Use Kaise Karen‘ के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है या WhatsApp Payment Option से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते हैं।

हम आपके कमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देने का प्रयास करेंगे, अगर आपको ‘WhatsApp Payment Option कैसे प्रयोग करें‘ पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें ताकि आपके दोस्त भी जरूरत पड़ने पर Online Transaction कर पाएं, आज के लिए इतना बहुत है, जल्द मिलेंगे किसी नए आर्टिकल में नए टॉपिक के साथ।

Join Telegram Channel Click Here
Home Page Click Here

FAQs: WhatsApp Payment

क्या व्हाट्सएप से पेमेंट कर सकते हैं?

जी हां, व्हाट्सएप ने भी अन्य ऑनलाइन ट्रांजेक्शन एप्स की तरह WhatsApp Payment Option शुरू कर दिया है, अगर आप पैसों का ऑनलाइन लेन-देन करना चाहते हैं तो व्हाट्सएप पेमेंट आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित हो सकता है।

व्हाट्सएप पेमेंट की ट्रांजेक्शन लिमिट कितनी है?

आप चाहे किसी भी ऑनलाइन पेमेंट एप का इस्तेमाल करते हो आपको हर किसी में ट्रांजेक्शन लिमिट देखने को मिलती है, इसी प्रकार WhatsApp Payment के जरिए आप एक दिन में ₹1 लाख ट्रांसफर कर सकते हैं।

क्या व्हाट्सएप पेमेंट प्रयोग करना सुरक्षित है?

जी हां, आज के समय में करोड़ों लोग व्हाट्सएप पेमेंट का प्रयोग कर रहे हैं, व्हाट्सएप का यूजर इंटरफेस भी बहुत ही आसान है, ऐसे में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन बड़ी ही आसानी से हो जाती है

Leave a Comment