WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023, इन चार स्टेप्स में बनाये अपना व्हाट्सएप चैनल, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023, इन चार स्टेप्स में बनाये अपना व्हाट्सएप चैनल, जाने स्टेप बाई स्टेप प्रॉसेस: हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट निकाला है। जिसका नाम है WhatsApp Channel, जिसके अनुसार अब लोग अपने पसन्दीदा लोगों को WhatsApp Channel पर Follow कर सकेंगे।

और बाकी Social Media App जैसे कि Instagram, Twitter पर लोगों को Follow करके उनकी Reels, Post और Update देख सकते हैं। वैसे ही अब WhatsApp Channel पर भी Follow करने के बाद सारी अपडेट देख सकेंगे।

WhatsApp Channel एक तरह का one-way broadcast channel है। जिसे कोई भी WhatsApp user बना सकता है। वहीं बात करें Privacy की तो WhatsApp ने यूजर्स की प्राइवेसी का भी खास ध्यान रखा है। अतः आप जिस भी नाम से WhatsApp Channel बनाएंगे केवल उस नाम के अलावा आपके मोबाइल नंबर किसी भी यूजर को नहीं दिखेंगे। ना ही आप किसी और यूजर के WhatsApp Channel पर जाकर उनके मोबाइल नंबर देख सकेंगे।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023
WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023

अब बात करें व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं ये बहुत आसान है। आपको इसके लिए कोई खास प्रॉसेस को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है। WhatsApp Channel Create करने की पूरी जानकारी के लिए नीचे दी गई Process को फॉलो करें।

Aadhar Card Me Mobile Number Kaise Jode 2024: इस तरीके से आप खुद से जोड़ें आधार कार्ड में मोबाइल नंबर, ये है शानदार नया ट्रिक

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 In Hindi

Organization WHATSAPP
Post Name WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 
New Feature WhatsApp Channel Create
Who Can Make/ Create WhatsApp Channel Every WhatsApp User
Category Create WhatsApp Channel

WhatsApp Channel Kya Hai

व्हाट्सएप द्वारा अभी अभी एक नया फीचर शुरू किया गया है। इस व्हाट्सएप चैनल के नए फीचर को चालू करने के बाद शुरुआत में केवल बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और जाने माने व्यक्तित्व वाले लोगों व्हाट्सएप चैनल बना सकते थे।लेकिन WhatsApp ने अब ये फीचर हर किसी के लिए चालू कर दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपना WhatsApp Channel बना सकता है। WhatsApp का ये नया फीचर एक तरह का one-way broadcast channel है।

इस पेज में आपको WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 In Hindi, WhatsApp Channel Kya Hai, How to create WhatsApp channel, व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएँ, क्या व्हाट्सएप चैनल में दूसरों को नंबर दिखेंगे, व्हाट्सएप चैनल कौन बना सकता है? से सम्बन्धित पूरी जानकारी दी गई है।

वॉट्सप चैनल कौन बना सकता है (Who can create WhatsApp channel)

WhatsApp के नए फीचर की शुरुआत में केवल कुछ प्रसिद्ध हस्तियां ही इसका फायदा उठा सकते थे। लेकिन अब WhatsApp ने इस फीचर को सभी व्हाट्सएप यूजर के लिए चालू कर दिया है।अब कोई भी व्हाट्सएप यूज करने वाला व्यक्ति अपना WhatsApp Channel बना सकता है। खास बात यह है कि WhatsApp Channel बनाने के बाद आपको Follow करने वालों को आपके नंबर नहीं दिखेंगे। वहीं आप अपना व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद अपना WhatsApp Status डाल सकते हैं।

Follower’s के साथ अपनी Post Share कर सकते हैं। और अपनी ईच्छा अनुसार Share की गयी पोस्ट को शेयर करने के बाद 30 दिनों तक कभी भी Edit भी कर सकते हैं। या चाहे तो डिलीट भी कर सकते हैं। इसके बाद व्हाट्सएप मैसेज अपने आप डिलीट हो जाएंगे। आपके व्हाट्सएप चैनल पर शेयर की गयी पोस्ट और मैसेज पर आपके Follower’s Emogi के जरिए अपने एक्सप्रेशन रिएक्ट भी कर सकेंगे।

Airplane Mode Me Internet Kaise Chalaye: एयरप्लेन मोड में इंटरनेट कैसे चलाएं यहां देखें स्टेप बाई स्टेप जानकारी

WhatsApp Channel Privacy (नहीं दिखेगा आपका मोबाइल नंबर)

व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद आपको Follow करने वाले यूजर आपके मोबाइल नंबर नहीं देख सकेंगे। ये फीचर WhatsApp ने यूजर की Privacy को ध्यान में रखते हुए शुरू किया है। जिसके अनुसार WhatsApp Channel बनाने के बाद आपके मोबाइल नंबर हाइड रहेंगे और किसी को भी नहीं दिखेंगे। लेकिन हाँ, आप जिस नाम से WhatsApp Channel बनाएंगे वो नाम आपको Follow करने वाले सभी यूजर को दिखाई देगा। अतः आप आराम से किसी भी नाम से अपना WhatsApp Channel बना सकते हैं।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 (व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं)

WhatsApp Channel Kaise Create kare? WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023, इसकी पूरी प्रॉसेस को आप यहां Step By Step फॉलो करें। जिसके बाद कुछ स्टेप्स में आप अपना WhatsApp Channel बना सकेंगे।

  • सर्वप्रथम आप Google Play Store पर जाकर अपने WhatsApp Application को Update कर लें।
  • WhatsApp Update करने के बाद App को Open करें।
  • इसके बाद Right Side की ओर Scroll करें। आपको इस प्रकार का नया Update का पेज दिखेगा।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023

  • इसके बाद यहां आपको एक + प्लस का आइकन दिखेगा।
  • उस प्लस के आइकन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको दो ऑप्शन दिखेंगे-
  • पहला Create Channel, और दूसरा Find Channel, आप अपना Channel बनाने के लिए पहले ऑप्शन पर क्लिक करें।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023

  • जैसे ही आप Create Channel पर क्लिक करेंगे।
  • आपके सामने ‘Continue’ का ऑप्शन आयेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023

  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp Channel का नाम डालना है। आप कोई भी नाम रख सकते हैं।
  • इसके बाद आपको अपने WhatsApp Channel से रिलेटेड छोटा सा Description डालना है।
  • इसके बाद नीचे दिए गए ‘Create Channel’ पर क्लिक कर देना है।

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023

  • इस प्रकार आप आसानी से दिए गए स्टेप्स को Follow करके अपना WhatsApp Channel मिनटों में बना सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि आप अपना वाट्सएप चैनल कैसे बना सकते हैं। हमें आशा है कि आपको हमारी यह जानकारी पसंद आई होगी। हमेशा ऐसी रोचक और बेहतरीन न्यूज के लिए हमारा टैलिग्राम चैनल ज्वाइन करें।

Instagram Account Permanently Delete 2024: ऐसे करें Step By Step अपनी इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा के लिए डिलीट

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 Useful Links

Telegram Channel Click Here
Home Page Click Here

WhatsApp Channel Kaise Banaye 2023 FAQs

व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाएं?

WhatsApp Channel बनाने के लिए आप App को Open करें। राइट साइड में Updates के ऑप्शन में +प्लस के आइकन पर क्लिक करें। दो ऑप्शन आयेंगे, आप Create Channel पर क्लिक करें। इसके बाद Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आप Channel का नाम डालकर उसके नीचे चैनल से जुड़ी Description लिखे और Create Channel पर क्लिक कर दें। आपका WhatsUp Channel Create हो जायेगा।

क्या व्हाट्सएप चैनल बनाना सही रहेगा?

बिल्कुल, आप निसंदेह बिना टेंशन के WhatsApp Channel Create कर सकते हैं। इसमे आपके नंबर की Privacy का पूरा ध्यान रखा गया है।

क्या व्हाट्सएप चैनल बनाने के बाद सबको नंबर दिखेगा?

नहीं, WhatsApp Channel बनाने के बाद आपके नंबर किसी को भी नहीं दिखेंगे।

Leave a Comment