Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen, डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड करें आधार कार्ड

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen: आज के डिजिटल टाइम में हर डॉक्युमेंट आपको एक ही जगह पर मिल जाते हैं वो है डिजी लॉकर ऐप्प, Digilocker से आधार कार्ड, पैन कार्ड और कोई भी अन्य सरकारी दस्तावेज आप मिनटों में डाउनलोड कर सकते हैं। डिजीलॉकर में रखे गए दस्तावेज एक Storage की तरह है जिन्हें आप किसी भी समय पीडीएफ के रूप मे अपने डिवाइस में डाउनलोड कर सकते हैं। डिजिटल प्लेटफॉर्म Digilocker Application डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) के अंतर्गत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) के द्वारा वर्ष 2015 में लॉन्च किया गया था।

इसके माध्यम से लोग अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, जन आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी Documents सेव करके रख सकते हैं। Digilocker का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको हर समय डॉक्युमेंट्स हार्ड कॉपी के रूप में अपने साथ लेकर नहीं जाना पड़ता है। जब भी कहीं किसी डॉक्युमेंट की जरूरत हुई तो आप Digilocker से तुरन्त डाउनलोड कर सकते हैं।

जब आप नया Aadhar Card बनवाते है या आधार कार्ड में कोई अपडेट करवाते हैं तो अपडेट प्रॉसेस पूरा होने के बाद आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से भी Aadhar Card Download कर सकते हैं उससे भी आसान तरीके से आप DigiLocker से E-Aadhar Download कर सकते हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में आपको Digilocker Se Aadhar Card Download करने की पूरी जानकारी दी गई है। जिसका पालन करके आप कुछ ही मिनटों में Aadhar Card Digilocker Se Download कर सकते हैं।

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen
Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen, Key Points

App Launcher Ministry of Electronics and Information Technology (MeitY)
Name Of Blog Post Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen
Download Process Online
Download Document Aadhar Card Pdf
Category Latest Tech News

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen Mobile Se

आजकल हर कोई अपने Document सीधे ऑनलाइन माध्यम से मोबाइल फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं। लेकिन Digilocker Se Aadhar Card Mobile Mein Download करने की प्रक्रिया को समझ नहीं पाते हैं। आज हम आपको मोबाइल फोन में डिजिलॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया चरण दर चरण बताएंगे।

आप बताई गई जानकारी का पालन करके ना केवल आधार कार्ड बल्कि अन्य दस्तावेज जैसे कि PAN Card, Voter ID Card, Ration Card, driving license, Marksheet, DOB Certificate और अन्य कोई भी सरकारी दस्तावेज आप यहां से डाउनलोड कर सकते हैं। Digilocker में आपके सभी डॉक्युमेंट्स सैफ रहते हैं यहां से आप जब भी जो डॉक्यूमेंट चाहे प्राप्त कर सकते हैं।

How To Download E-Aadhar Card From DigiLocker (डिजीलॉकर से ई-आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें)

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen यह जानने के लिए दिए गए आसान तरीकों का पालन करें।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।
  • इसके बाद, आवश्यक जरूरी जानकारी दर्ज करके लॉग इन करें।
  • होमपेज पर, “Search” आइकन पर क्लिक करें और “Unique Identification Authority of India (UIDAI)” पर क्लिक करें।
  • अब, नए पेज पर ‘Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करें। पुष्टि करने के लिए फिर से ‘Aadhar’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब एक Pop-up दिखाई देगा, आपको यहां Disclaimer पर टिक कर देना है।
  • इसके बाद Aadhar Download करने के लिए Ok पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  • यहां ओटीपी दर्ज करके Continue पर क्लिक करें।
  • अब आपका ई-आधार कार्ड डिजीलॉकर ऐप में डाउनलोड हो जाएगा।
  • आप अपने डॉक्युमेंट्स यहां document section में प्राप्त कर सकते हैं। अपने Documents को देखने, शेयर करने और डाउनलोड करने के लिए थ्री डॉट पर टैप करें।
  • डिजीलॉकर ऐप में डाउनलोड किए गए आधार के डेटा को रिफ्रेश करने के लिए आप रिफ्रेश विकल्प पर क्लिक करें।

Mapmyindia App Kaise Use Kare: मैप माय इंडिया ऐप के यह फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप, चलिए जानते हैं इसे कैसे यूज करना है

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen (डिजिलॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड)

घर बैठे Online माध्यम से फोन में Aadhar Card Download from Digilocker की नीचे दी गई प्रोसेस को पूरा देखें। जिसके बाद आप आसानी से Digilocker Se Aadhar Card Download कर सकेंगे।

  • सबसे पहले DG Locker website अथवा DG Locker app पर जाएं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद ‘SIGN IN’ विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद 12 अंकों का Aadhaar Number दर्ज करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाला OTP दर्ज करें।
  • अब आप ‘Verify OTP’ के विकल्प पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद स्क्रीन पर Download Pdf का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  • आपका Aadhar Card मोबाइल फोन में Download हो जायेगा।

How To Download Aadhar Card Without OTP

यदि आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है या बंद हो गया है खो गया है। तो भी आप बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के और बिना किसी OTP के आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपका आधार कार्ड खो गया है या आपने Aadhar Card Update करवाया है लेकिन मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है लेकिनआप बिना OTP अथवा बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के Aadhar Card PDF Download करना चाहते हैं। ऐसे में यह छोटी सी मिस्टेक आपके लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती है।

लेकिन आपको बता दें कि आप बिना Aadhaar card online download Without OTP Verification के प्राप्त नहीं कर सकते। लेकिन एक तरीका है जिससे आप बिना OTP और बिना मोबाइल नंबर के भी अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Aadhaar card download without registered mobile number के प्राप्त करने के लिए नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें।

  • बिना OTP आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आप सबसे पहले अपने किसी नजदीकी Aadhar Seva Kendra पर जाएं।
  • आधार केंद्र पर जाते समय अपने साथ पैन कार्ड और पहचान पत्र लेकर जाएं।
  • आधार नामांकन केंद्र पर जाने के बाद आपको केंद्र संचालक से आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए संपर्क करना है।
  • अब बिना OTP और बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको अपना Biometric देना है।
  • आपका आधार कार्ड बनवाते समय आपके अंगूठे का निशान और रेटिना को बायोमेट्रिक हस्ताक्षर के रूप में स्कैन किया जाता है।
  • Biometric Verification के बाद आपको आधार कार्ड डाउनलोड करके दे दिया जायेगा।
  • अब आपको Aadhar Card Paper Print के लिए आपको 50 रुपये देने होंगे।
  • और PVC Aadhar Card प्राप्त करने के लिए आपको 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen Online

Digilocker Application Download
Digilocker Official Website Click Here

Digilocker Se Aadhar Card Kaise Download Karen FAQs

क्या डिजिलॉकर से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

हाँ, Digilocker से कोई भी नागरिक अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डिजिलॉकर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

इसके लिए आप सबसे पहले Digilocker App Download करें। डॉक्युमेंट्स डाउनलोड सेक्शन में जाकर जो डॉक्युमेंट आप प्राप्त करना चाहते हैं उसके सामने पीडीएफ डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Leave a Comment