1 मिनट में Facebook Video Download कैसे करें Step By Step चलिए जानते हैं

Facebook इस समय दुनिया का सबसे बड़ा Social Media Platform है। इस पर प्रतिदिन लाखों करोडों लोग अपना अकाउंट बनाते और हटाते रहते हैं। आज की दुनिया मे ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जिसका अकाउंट फेसबुक पर ना हो। जब फेसबुक इतना बड़ा सोशल नेटवर्किंग मीडिया प्लेटफॉर्म है तो यहां लोग Facebook Post, Facebook Video, Facebook Reels भी करोडों की तादाद में अपलोड और डाउनलोड करते रहते हैं।

लेकिन कही यूजर ऐसे होते हैं जिन्हें फेसबुक वीडियो और रील पसन्द आने के बाद उसे डाउनलोड कैसे करना है यह नहीं समझ पाते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे की 1 मिनट में Facebook Video Download कैसे करें Step By Step बहुत ही आसान तरीके से, आप हमारे बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करके Facebook से मनपसंद वीडियो और रील को अपनी मोबाइल की गैलरी में डाउनलोड कर सकते हैं वो भी जितनी आप चाहें।

Facebook Video Download
Facebook Video Download

आप अपने मनपसन्द वीडियो डाउनलोड करने के बाद उन्हें WhatsApp Status लगा सकते हैं, Instagram Story लगा सकते हैं या फिर चाहे तो अपने Facebook पर स्टोरी और पोस्ट भी कर सकते हैं।

Facebook Video Download, Key Points

Application Facebook
Article Type Video Download
Blog Facebook Video Download
Downloading Process Any Mobile
Category Latest Tech News

Mobile में Facebook Video Download कैसे करें?

वैसे तो आजकल किसी भी App से वीडियो Download करने के लिए Google Play Store और विभिन्न Browser पर हजारों एप्प मौजूद हैं। परंतु हम आपको किसी प्रकार का कोई Video Downloader App Download करने के लिए नहीं बोलेंगे। बल्कि हम तो इससे भी आसान तरीका बताने वाले है जीसस आप बिना किसी ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करे जितने चाहे उतने वीडियो सीधे अपनी मोबाइल की गैलेरी में डाउनलोड कर सकते हैं।

आपको केवल जो वीडियो पसन्द आए उसका Link कॉपी करके पेस्ट करना है उतने में आपको पसन्दीदा वीडियो गैलरी में मिलेगा। Facebook से Mobile में Video Download करने के लिए दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और यदि हमारी दी गई जानकारी पसन्द आए तो शेयर भी करें। हमे नीचे कमेंट करके बताए कि आपको और किस टॉपिक पर जानकारी चाहिए। ताकि हम जल्द ही आपके लिए एक नया ब्लॉग तैयार कर सकें।

ऐसे करें Facebook Video Download

Facebook से सीधे Gallery में Video Download करने के लिए दिए गए इन दो तीन स्टेप्स को ध्यानपूर्वक समझें-

Step 1 Facebook Video Link Copy करें

  • सबसे पहले Facebook App खोले और जो भी वीडियो आपको पसन्द आ रहा है उसका लिंक कॉपी कर लें।

Step 2 fdown.net पर लिंक Paste कर दें

  • अब कॉपी किए गए URL को fdown.net पर लाकर खाली बॉक्स में लिखा हुआ दिखाई दे रहा है
  • ‘Enter Facebook Video Link’ यहां पर पेस्ट कर दें। जैसा कि नीचे फोटो में बताया गया है।
Facebook Video Download
Facebook Video Download

Step 3 Download पर टैब करें

  • URL पेस्ट करने के बाद जैसा कि फोटो में दिखाया गया है Download के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • कहीं बार वीडियो क्वालिटी चुनने का ऑप्शन आता है उसके बाद सम्बन्धित वीडियो सीधे आपकी Gallery में डाउनलोड हो जायेगा।

Facebook Video Download

Facebook Video कहाँ से Download करें?

Facebook Video Downloader Website Click Here
Home Page Click Here

Facebook Video Download FAQs

Facebook Video कैसे Download करें?

फेसबुक वीडियो डाउनलोड करने के लिए फेसबुक से वीडियो का लिंक कॉपी करके fdown.net पर कॉपी करें और डाउनलोड पर क्लिक कर दें।

क्या बिना किसी ऐप्प के फेसबुक वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं?

जी, हाँ आप fdown.net पर फेसबुक वीडियो की लिंक कॉपी करके वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Comment