Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth: इस तरीके से बिना कोई जानकारी के मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth, इस तरीके से बिना कोई जानकारी के मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड: आजकल कोई भी अपना आधार कार्ड खो जाए या चोरी हो जाए या किसी और वजह से घूम हो जाए तो भी फिर से आप कुछ ही मिनटों में अपना नया आधार कार्ड बना सकते हैं। आप UIDAI की वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाकर आसानी से नए Aadhar Card PDF को डाउनलोड कर सकते हैं। क्या आपके पास नाम और जन्म तिथि से ज्यादा डिटेल्स नहीं है? तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है

क्योंकि आपको अपना नया Aadhar Card Download करने के लिए सारी जानकारी नीचे Step By Step दी गई है जिसे फॉलो करके आप आसानी से नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आधार कार्ड को आधार नामांकन के बाद रजिस्टर्ड नाम और मोबाइल नंबर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त E – Aadhar Card Download, Mask Aadhar Download, m Aadhar Card Download, Aadhar Card Download Online, Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth सम्बन्धित पुरी जानकारी इस लेख में दी गई है इसे पूरा देखें।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth Overview

Aadhar Organization UIDAI
Article Name नाम और जन्म तिथि से आधार कार्ड डाउनलोड करें
Aadhar Card Is Necessary For Every Citizen Of India
Aadhar Download Process Online
Category How to Download Aadhar Card By Name And Date Of Birth?
Aadhar Official Website www.uidai.gov.in

इस तरीके से बिना कोई जानकारी के मिनटों में डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड – Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

आधार कार्ड मुख्य रूप से 5 प्रकार के होते हैं। पहला Simple Aadhar Card, दूसरा E – Aadhar Card, तीसरा m – Aadhar, चौथा PVC Aadhar Card और पांचवां Masked Aadhar Card, पांचों प्रकार के आधार कार्ड का संक्षिप्त विवरण आपको नीचे दिया गया है जो इस प्रकार हैं।

Simple Aadhar Card

एक साधारण आधार कार्ड जो आपके द्वारा बनवाने के बाद UIDAI की ओर से आपको डाक पोस्ट के माध्यम से कुछ दिनों में भेजा जाता है। जिस पर सारी जानकारी लिखी होती है इसे साधारण आधार कार्ड कहते है।

E – Aadhar Card

ई – आधार कार्ड Simple Aadhar Card की फोटोकॉपी होता है जो डिजिटल फॉर्म में होता है। E – Aadhar Card को कभी भी UIDAI की साइट से मिनटों में डाउनलोड किया जा सकता है।

m – Aadhar

m-Aadhaar को m-Aadhaar App में आधार नंबर डालकर लॉगिन करके Aadhar Card की जानकारी जब चाहे इस ऐप्लिकेशन से यूज कर सकते हैं। m – Aadhar की जानकारी आपके मोबाइल App में एक QR Code के रूप में सुरक्षित होती है। और आवश्यकता पड़ने पर QR Code को स्कैन करके आधार कार्ड की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

PVC Aadhar Card

पीवीसी कार्ड को प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहा जाता है। UIDAI की वेबसाइट पर जाकर जब चाहे 50 रुपए का शुल्क देकर PVC Card Download कर सकते हैं। इस आधार कार्ड में भी बाकी आधार कार्ड की तरह ही जानकारी दी हुई होती है।

Mask Aadhaar Card

मास्क आधार कार्ड बाकी सभी आधार से थोड़ा अलग होता है, इसमे आधार नंबर पूरे ना दिखाई देकर केवल लास्ट के 4 डिजिट ही दिखाई देते हैं, अतिरिक्त जानकारी आपकी QR Code के रूप में दी हुई होती है।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth In Hindi

आप Aadhar Card PDF को निम्नलिखित तरीकों के माध्यम से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।
पहला आधार नामांकन संख्या से –
आप अपने Name & Aadhaar Enrollment Number से नया Aadhaar Card download कर सकते हैं।
दूसरा आधार कार्ड नंबर से-
आप अपने Aadhaar Number & OTP की सहायता से भी नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
तीसरा नाम और मोबाइल नंबर से
चौथा नाम और इमेल आईडी से

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth (नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?)

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth और How to download Aadhar Card by your name and date of birth? इसके लिए पूरी जानकारी यहां दी गई है इसे फॉलो करें। इस प्रक्रिया का उपयोग आप “How to Recover Forgotten or Lost Aadhaar Number/EID/UID? के लिए कर सकते है।

  • सबसे पहले UIDAI Official Website www.uidai.gov.in पर क्लिक करें इसके बाद होमपेज पर आपको भाषा सलेक्ट करना होगा। इसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।
  • Aadhar Card Download By Name And Date Of Birthयहां से होमपेज पर कॉर्नर में दिख रही थ्री लाइन पर पर आपको क्लिक करना होगा। इसके बाद कुछ इस प्रकार ऑप्शन दिखेंगे।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

  • यहां आपको ‘My Aadhar’ विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ इस प्रकार विकल्प दिखाई देंगे।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

  • इनमे से आपको “Aadhar Services” विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ ऐसा पेज खुलेगा।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth

  • यहां पर आपको “Retrieve Aadhaar” के विकल्प पर क्लिक करना है जिसमें छोटे-छोटे अक्षरों में जस्ट नीचे लिखा होगा
  • ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ पर क्लिक करें। इसके बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा।
  • Aadhar Card Download By Name And Date Of Birthयहां पर ऊपर ऊपर दो ऑप्शन दिखाई देंगे 1. Aadhaar Number 2. Enrollment Number
  • आप आधार वाले ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद इसके बाद आपका पूरा नाम, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • अगर आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो OR के नीचे दिया गया दूसरा ऑप्शन चुन सकते हैं।
  • इसमे आप ऊपर ऊपर अपना नाम दर्ज करके, Email ID दर्ज करें इसके बाद नीचे दिया गया कैप्चा कोड दर्ज करके “Send OTP” पर क्लिक करें।
  • OTP प्राप्त होते ही एक नया पेज खुलेगा यहां आपको प्राप्त OTP दर्ज करके “Login” पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको स्क्रीन पर “Aadhaar number has been sent to your registered mobile number” का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी आधार नामांकन नंबर का मैसेज आयेगा।
  • ये मैसेज मिलने के बाद आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in/ लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद कुछ ऐसा Login पेज खुलेगा।
  •  
  • Aadhar Card Download By Name And Date Of Birthयहां आप जैसे ही Login पर क्लिक करेंगे एक नया पेज खुलेगा।
  • Aadhar Card Download By Name And Date Of Birthयहां आपको Aadhaar Number और Captcha Code डालकर “Send OTP” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद OTP दर्ज करके नीचे दिए गए “Login” पर क्लिक करना है। इसके बाद ऐसा पेज खुलेगा।
  • Aadhar Card Download By Name And Date Of Birthयहां आपको “Aadhar Download” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद Aadhar Card Pdf के रूप में आपके डिवाइस में Download हो जायेगा।
  • आपका Aadhar Card PDF Download होने के बाद Password Protected होगा तो पासवर्ड के लिए आपको अपने नाम के फर्स्ट 4 अंक अँग्रेजी के बड़े अक्षरों में लिखने है और उसके साथ ही अपनी जन्म की जो साल है वो दर्ज करनी है,
  • जैसे कि उदाहरण के लिए आपका नाम Ramesh Kumar है और आपका जन्म 12 जनवरी 2000 में हुआ तो आपको Password के रूप में दर्ज करना है:- RAME2000
  • एक और उदाहरण के अनुसार अगर आपका नाम manisa shrma है जन्म 1996 है तो password :- MANI1996 होगा।

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth Direct Link

Aadhar Card PDF Download
Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth Link Click Here
UIDAI Official Website Click Here

Aadhar Card Download By Name And Date Of Birth FAQs

क्या नाम और जन्मतिथि से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?

हां, नाम और जन्मतिथि का उपयोग करके Aadhar Card Download कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI Official Website www.uidai.gov.in पर जाएं और अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके अपना नया Aadhar Download कर सकते हैं।

आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदल सकते है?

Aadhar Card में जन्मतिथि (DOB) को केवल एक बार ही ही बदला जा सकता हैं।

आधार कार्ड कितनी बार डाउनलोड कर सकते है?

आधार कार्ड धारी नागरिक जितनी बार चाहे Aadhar Card Download कर सकते हैं। डाउनलोड किए गए आधार कार्ड का उपयोग मूल आधार कार्ड के स्थान पर कहीं भी कर सकते है।

क्या पुराना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, आप अपना पुराना आधार कार्ड UIDAI की वेबसाइट से कभी भी Download कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए।

क्या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के बिना आधार डाउनलोड कर सकते है?

हाँ, UIDAI Official Website https://uidai.gov.in/ पर जाकर “My Aadhar” चुनें इसके बाद अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए “Download Aadhaar” पर क्लिक करें। इसके बाद आपको pdf के रूप में Aadhar Card मिल जायेगा।

Leave a Comment