Windows 11 Download Kaise Karen: विंडो 11 डाउनलोड करने की पूरी प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप यहां देखें

Windows 11 Download Kaise Karen, विंडो 11 डाउनलोड करने की पूरी प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप यहां देखें: क्या आप भी एक Windows User हैं और आप जानना चाहते है कि, Windows 11 Download कैसे करना हैं। तो हम आपको बता दें कि आप बिल्कुल सही पेज पर आए हैं। क्योंकि यहां हम आपको ईजी लैंग्वेज में विंडो 11 डाउनलोड करने की पूरी प्रॉसेस स्टेप बाई स्टेप बताएंगे।

इस पेज में हम आपको पूरी प्रॉसेस के साथ बताएंगे की विंडोज 11 को डाउनलोड करने के बाद इसे इंस्टॉल कैसे करें? और इसके साथ ही विंडोज 11 किन डिवाइसेज को सपोर्ट करता है? What is windows 11? How to download Windows 11? What are the features of Windows 11? और इसके साथ Windows 11 Download करने के लिए क्या करना होगा? अपने Laptop या PC में विंडोज 11 डाउनलोड और इंस्टॉल करने की पूरी प्रॉसेस जानने के लिए इस पेज में दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करें।

Windows 11 Download Kaise Karen
Windows 11 Download Kaise Karen

Windows 11 Download Kaise Karen Highlight

Article Windows 11 Download Kaise Karen
Type Latest Tech News
Process Windows 11 Download & Install
Category Windows 11 Download Kaise Karen

Windows 11 Features In Hindi (विंडोज 11 की मुख्य विशेषताएं)

विंडोज 11 के इस नए वर्जन में आपको New Interface, New Design, Snap Layout, Touch Detail, File Manager, Pen & Voice Input सपोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ ही इसमे आपको Live Tiles, Voice Typing Features जैसी कही विशेषताएं देखने को मिलेगी। इसके अलावा What are the main features of Windows 11? विंडोंज 11 की मुख्य विवशताओं की जानकारी नीचे आपको टॉपिक अनुसार दी गई है। Windows 11 Features इस प्रकार हैं-

  • New Design
  • Snap Layouts
  • File Explorer
  • Voice Typing Feature
  • Android Apps Support
  • New Interface
  • Widgets
  • Start Menu
  • Taskbar
  • 5G support, BitLocker to Go, Wi-Fi 6E, Windows Hello
  • Action Center
  • Support for touch, digital pen and voice input
  • Live Tiles etc.

What Is Windows 11? (विंडोज 11 क्या है)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि Computer और Laptop हमेशा Operating System पर चलते है। वर्तमान में Windows 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चल रहा है। जिस में आपको Multitasking Virus Protection & Microsoft Office जैसे Features का लाभ मिल रहा है। Windows 11 जो Windows 10 का ही एक Latest Update Version है। Windows 11 को Microsoft के द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है।

विंडोज 11 में आपको कई तरह के Advanced Features मिलेंगे जो Windows 10 में नहीं है। मुख्य रूप से आपको विंडोज 11 में एक नया Interface देखने को मिलेगा और इसकी सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमे आपको Android App Support जैसे मैन Features यूज कर सकेंगे।

विंडोज 10 और विंडोज 11 में क्या फर्क है? (What is the difference between Windows 10 and Windows 11)

विंडोज़ 11 और विंडोज़ 10 के बीच मुख्य अन्तर की जानकारी हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं जिस के बाद आप आसानी से समझ पाएंगे कि Windows 11 Vs Windows 10 Difference क्या है? Windows 10 में ज्यादा फीचर्स है या विंडोज 11 में। कौनसा Windows वर्तमान समय में ज्यादा बेस्ट रहेगा? दोनों विंडोंज के बीच फर्क इस प्रकार हैं-

Hardware Windows 11 Windows 10
Display 800 × 600 Display 9 inch HD (720p) High Resolution
RAM 4GB RAM 32-Bit 1 GB RAM & 64 Bit – 2 GB RAM
Professor 1 GHz 16 – Bit Professor 2 1 GHz speed
Internet Old Windows 10 Required Internet New Windows 11 No Require Internet
Storage 64 GB 32 – Bit 16 GB & 64 – Bit 20 GB
Graphics Card DirectX 12/WDDM 2.x Directx 9/WDDM 1.x
System Firmware UEFI & SBC BIOS & UEFI
TPM Version 2.0 Version 1.2 & 2.0

इस प्रकार Windows 11 और Windows 10 के बीच मुख्य फर्क यह है कि विंडोज 11 में विंडोज 10 की जगह new design, new Interface, new features को अपडेट किया गया है। विंडो 11 में आपको advance update window system देखने को मिलता है। वहीं विंडोंज 10 में आपको old window system मिलता है।

  • user interface विंडों 11 में ज्यादा अच्छा है और windows 10 की बजाय windows 11 चलाने में भी ज्यादा आसान है।
  • विंडोज 10 की बजाय आपको विंडोज 11 में start menu का उपयोग करने के लिए ज्यादा विकल्प मिलते हैं।
  • विंडो 10 की तुलना में विंडोज 11 में आपको लगभग 25 से 30% तक स्पीड देखने को मिलेगी और Windows 11 चलने में भी एकदम smoothly है।
  • विंडोज 11 में आपको live tiles, voice typing, file manager, new Interface जैसे काफी सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
  • सबसे बड़ी विशेषता window 11 में आपको android app support system मिलेगा। जो कि windows 10 में बिल्कुल नहीं है।

Instagram Account Kaise Banaye: Step by Step, दो मिनट में बनाए नया इंस्टाग्राम अकाउंट

Windows 11 Download Essentials In Hindi (विंडोज 11 डाउनलोड के लिए जरूरी Recruitments)

Windows 11 Download Kaise Karen? ये जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है कि Windows 11 Download करने के लिए जरूरी System Requirement क्या है? New Windows के लिए आपके System में रेम, प्रोसेसर, हार्ड डिस्क कितनी होनी चाहिए? इन सभी के बारे में विस्तृत जानकारी आपको नीचे दी गई है इसे पूरा देखें-

RAM

आपके Laptop या PC में कम से कम 4GB RAM होनी बहुत जरूरी है। इस से कम रैम होने पर आप विंडोज 10 को install in windows 11 में कन्वर्ट नहीं कर पाएंगे। – 4 gigabyte (GB)

Processor

आपके Laptop या PC में कम से कम 1 GHz प्रोसेसर होना चाहिए। इस से कम प्रोसेसर्स होने पर आप विंडोज 10 को windows 11 में Install नहीं कर पाएंगे। – 1 GHz (64 Bit – Processor)

Display Support

आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में display resolution न्यूनतम 720p तक होना जरूरी है। इस से कम डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन की स्थिति में आपके System में विंडोज 11 Install नहीं हो सकेगा। – 9 inch HD (720p) High Resolution

Hard Disk

विंडोज 10 की जगह Windows 11 Download अथवा Install करने के लिए आपका System Storage कम से कम 64GB होना चाहिए। – 64GB

System Firmware

Windows 11 Install करने के लिए आपके System में UEFI और Secure Boot capable होना चाहिए। – UEFI, Secure Boot capable

New Graphics Card

आपके Laptop अथवा PC सिस्टम में विंडोज़ 11 डाउनलोड करने के लिए आपके सिस्टम में DirectX 12 या बाद के Version WDDM 2.0 Driver के साथ Accompaniment होना चाहिए। – Compatible with DirectX 12 or later WDDM 2.0 driver

Microsoft Office & Internet Connection

सबसे जरूरी आवश्यता के तौर पर windows download & install करने के लिए आपके पास इंटरनेट स्पीड अच्छी होनी चाहिए और प्रॉपर नेटवर्क होना चाहिए।

Which Computer & Laptop will Windows 11 support? (Windows 11 किस कंप्यूटर और लैपटॉप को सपोर्ट करेगा)

विंडोज 11 कौन कौनसे कंप्यूटर और लैपटॉप में सपोर्ट करेगा या नहीं, इसकी पूरी जानकारी आपको ऊपर दी गई है। ऊपर दी गई जानकारी से आप ये जान पाएंगे कि Windows 11 Install करने के लिए आपके Laptop & Computer अथवा PC में क्या-क्या आवश्यकताएं पूरी होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त आप Window Setting में जाकर windows update विकल्प में Get PC Health Check ऑप्शन पर क्लिक करें।

इसके बाद आप जान पाएंगे कि आपका Computer अथवा Laptop System विंडोज 11 इंस्टॉल करने के सपोर्ट करेगा या नहीं करेगा। अगर आपका System Support करता है तो ऐसे में आप हमारे द्वारा बताए गए इन तरीकों से अपने सिस्टम में Windows 11 आसानी से Install एवं Download कर सकते हैं।

Windows 11 Download Kaise Karen? (Windows 11 कैसे डाउनलोड करें)

Windows 11 को Download करने से जुड़े आपके सभी सवाल जैसे कि Windows 11 Download Kaise Karen? विंडों 11 कैसे डाउनलोड करें? How to download windows 11? How to download Windows 11 in your laptop or pc? Windows 11 Kaise Download Kare? इन सभी सवालों के जवाब पाने और अपने System में Windows 11 Install Kaise Karen? ये जानने के लिए नीचे दी गई जानकारी का पालन करें। इसके बाद आप आसानी से समझ पाएंगे कि Windows 11 Download Kaise Karen? और Download करने के बाद Install कैसे करना है।

Step-1

  • सबसे पहले अपने Laptop, Computer अथवा PC जो भी system आपके पास है उसे Open करें।

Windows 11 Download Kaise Karen

Step-2

  • windows 11 download करने के लिए अपने कम्प्यूटर, पीसी या लैपटॉप मे Microsoft official website Click Here ओपन करें।

Windows 11 Download Kaise Karen

Step-3

  • windows 11 download करने के लिए तीन विकल्प स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
  • आपको इन तीनों ऑप्शन Installation Assistant, Installation Media और Disc Image (ISO) में से किसी एक को Download करना है।

Windows 11 Download Kaise Karen

Step-4

  • जैसे ही आप Download पर क्लिक करेंगे आपके द्वारा चुने गए विकल्प में विंडोज 11 डाउनलोड होना स्टार्ट हो जायेगा।

Windows 11 Download Kaise Karen

Step-5

  • Windows 11 Download होने के बाद usb bootable pendrive की सहायता से अपने पीसी या लैपटॉप में windows 11 install कर लें।

Windows 11 Download Kaise Karen

  • अब आप windows 11 features का लाभ उठा सकते हैं।

Windows 11 Download Full Version Direct Link

यहां हम आपको Windows 11 Full Version Download करने का सीधा लिंक उपलब्ध करवा रहे हैं जिस पर क्लिक करके आप सीधे Windows 11 Latest Version Download कर सकेंगे।

Windows 11 Download Free Version Link Download

Windows 11 Download Kaise Karen In Hindi

आप विंडोज 11 को निम्नलिखित तरीकों से डाउनलोड कर सकते हैं। आप USB Bootable से Window Download कर सकते हैं, microsoft official website से Download कर सकते हैं इसके अलावा windows 10 की सहायता से भी आप Windows 11 Download कर सकते हैं।

  • Installation Assistant
  • Installation Media
  • Disk Image (ISO)

How to Download Windows 11 From USB Bootable?(USB बूटेबल से Windows 11 कैसे डाउनलोड करें? )

यूएसबी बूटेबल पेनड्राइव की मदद से अपने विंडोज 11 को डाउनलोड करने के लिए bootable pendrive को अपने System में लगाएं इसके बाद boot menu की मदद से आप इसे अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं।

How to Download Windows 11 From Microsoft Official Website?(माइक्रोसॉफ्ट की आधिकारिक वेबसाइट से विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें)

Microsoft आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर download windows 11 के लिंक पर टैप करके आप अपने सिस्टम में विंडोज 11 की ISO से फाइल आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

How to download Windows 11 with the help of Windows 10? (विंडोज 10 की मदद से विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें)

सबसे आसान और ट्रेनिंग तरीका Windows 10 की सहयता से Windows 11 Download करने के लिए अपने लैपटॉप या पीसी की सेटिंग्स में जाकर Update & Security विकल्प में आपको windows 11 update का ऑप्शन दिखाई देगा। यहां से आप install बटन पर क्लिक करके बड़ी आसानी से windows 11 download करके install कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपके सिस्टम में Windows 10 Operating System Available होना चाहिए।

Windows 11 Download Kaise Karen, Useful Links

Windows 11 Download Direct Link Download
Microsoft Official Website Microsoft
Telegram Channel Join Now

Windows 11 Download Kaise Karen FAQs

Windows 11 Download Kaise Karen?

विंडों 11 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक https://www.microsoft.com/en-in/software-download/windows11 पर क्लिक करके तीन ऑप्शन दिखेंगे। उसमे से कोई एक के लिए Download पर क्लिक करें। इसके बाद Windows 11 आपके System में Download होना शुरू हो जायेगा।

Windows 11 Install Kaise Karen?

विंडोज 11 को आप USB pendrive or Windows 10 Security Update की मदद से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं।

विंडों 11 को 32 Bit या 64 Bit में से किसमें डाउनलोड करें?

Windows 11 को आप केवल 64 Bit में Download कर सकते हैं क्योंकि 32 Bit में विंडो 11 सिस्टम सपोर्ट नहीं करता है।

Windows 11 Kis Laptop & PC Mein Support Karega Ye Kaise Pta Karen?

Windows 11 आपके Laptop या PC System को Support करे इसके लिए आपके सिस्टम में पर्याप्त रैम, स्टोरेज, प्रोसेसर्स, हार्ड डिस्क, ग्रेफिक कार्ड, सिस्टम फर्मवेयर, डिस्प्ले सपोर्ट होना चाहिए। इसकी पूरी जानकारी आप इस आर्टिकल में चेक कर सकते हैं।

Windows 11 Ki Size Kitni Hai?

विंडों 11 की साईज 9 GB तक है।

मेरे लैपटॉप में विंडोज 11 इंस्टॉल क्यों नहीं हो रहा है?

अगर आप अपने लैपटॉप या पीसी में विंडोज 11 डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके पास एक पीसी होना चाहिए जिसमें विंडोज 10 हो। सबसे पहले आपका सीपीयू 64 बिट का होना चाहिए। कम से कम आपके पीसी या लैपटॉप में 4 जीबी रैम होनी चाहिए। इसके साथ ही कम से कम 64 जीबी स्टोरेज फ्री होनी चाहिए।

Windows 11 की प्राइज कितनी है?

इसके लिए कोई किमत नहीं देनी होगी। अगर आप विंडोज़ 10 PCs जो विंडोज़ 10 का latest version है, तो आप Settings/Windows Update में जाकर Windows 11 फ्री में Install कर सकते हैं।

क्या मैं विंडोज 11 फ्री में डाउनलोड कर सकता हूं?

यदि आपके पास विंडो 10 का ऑफिशल वर्जन है तो आप उसे विंडो 11 में अपग्रेड फ्री में कर सकते हैं परंतु यदि आप विंडो 11 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको शुक्ल का भुगतान करना पड़ सकता है

Leave a Comment